बकरी पालन योजना को लेकर पशु चिकित्सा केंद्र में बैठक

चंद्रमोहन चौधरी ।

पशु चिकित्सा केंद्र बिक्रमगंज प्रांगण में पशु चिकित्सा पदाधिकारी आकाश दीप ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक में बकरी पालन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जो भी बेरोजगार युवक हैं, वे अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी| इसके अलावा बिहार के किसान भाई जो खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं| वे भी इस योजना का लाभ उठाकर बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं| बकरी पालन व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च का लगभग 60% तक की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी| उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की बकरी पालन योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन हो रहा है। जिसमें 10 बकरी 1 बकरा, 20 बकरी 1 बकरा, 40 बकरी 2 बकरा इसी तरह से देने की योजना है। बकरी पालन के लिए सरकार सामान्य जाति को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत अनुदान देगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक पशुपालक बकरी पालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा इस योजना का लाभ उठाने के लिए जो भी किसान इच्छुक हैं वे उनसे संपर्क कार्यालय में या मोबाइल से कर सकते हैं। सभी सम्भव सहयोग करने के लिए विभाग तत्पर है। बैठक में किसान संत सिंह, सुदामा यादव, सुरेश चौधरी, सिकंदर राम, हृदयानंद पासवान आदि थे।