कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
दिवाकर तिवारी l
रोहतास। राजस्थान के कोटा शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़कुड़िया गांव का निवासी बताया जाता है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आदर्श राज नीट की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में अपने फुफेरे भाई व बहन के साथ रह रहा था। जहां टेस्ट एग्जाम में कम अंक आने से वह डिप्रेशन में था। बताया जाता है कि मृतक बीती रात अपने कमरे में बंद कर पढ़ाई कर रहा था और जब खाना खाने के लिए उसकी बहन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अन्य लोगों की मदद से कमरे का दरवाजे को तोड़ दिया गया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। पंखे से लटक रहे आदर्श राज को आनन-फानन में नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि राजस्थान के कोटा शहर में आदर्श अपनी बहन के साथ एक फ्लैट में रहता था। जिसमें दो अन्य लोग भी रह रहे थे। हाल ही में हुए एक टेस्ट एग्जाम में उसे काफी कम मार्क्स मिले थे जिसके कारण वह काफी परेशान था। इधर घटना की सूचना पाकर परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।