अति पिछड़ा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले टिलहा धर्मशाला के एन पैलेस के प्रांगण में किया गया बैठक

विश्वनाथ आनंद l
गया( बिहार )- गया अतिपिछड़ा विकास संघर्ष समिति बिहार के बैनर तले टिल्हा धर्मशाला स्थित एक एन पैलेस के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र आजाद, व संचालन अनुमंडल प्रभारी विनोद शर्मा ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक व विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी भी शामिल थे.बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर बारी- बारी से वक्ताओं ने अपनी बातें रखी. साथ ही रामचन्द्र आजाद ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा आयोजित पटना में 7 अक्टूबर को पदयात्रा के बाद पटना मिलर स्कूल मैदान में समापन समारोह में भाग लेने की जरूरत है. उन्होंने बैठक में केन्द्र में अतिपिछड़ा आयोग का गठन करने, केन्द्र में कर्पूरी फार्मूला के तौर पर अतिपिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने ,अत्यंत पिछड़ी जातियों में सन् 2014-15 में शामिल किये गए दबंग जाति को अतिपिछड़ा वर्ग से हटाकर उसे अलग से आरक्षण की व्यवस्था करने. विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में अतिपिछड़ी जातियों के छात्र छात्राओं के लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था करने ,अतिपिछड़ी जातियों के लिए संसद व विधानमंडलों एवं दोनो सदनों में राजनैतिक आरक्षण की व्यवस्था , आरक्षित समुदायों के मेधावी छात्र छात्राओं को सामान्य कोटि में पूर्व की भांति शामिल करने, अत्यंत पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की तरह दर्जा देने , न्यायालय में भी अतिपिछड़ी जातियों को आरक्षण की व्यवस्था करने आदि .मांगों पर जनांदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है. उक्त बैठक में उपस्थित होने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र आजाद, विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी, हुमायूँ अंसारी, सुरेश कुमार निषाद, अजय कानू, श्याम नंदन ठाकुर, समिति के जिला प्रभारी नंद किशोर ठाकुर, अनुमंडल प्रभारी विनोद शर्मा, लालदेव ठाकुर,, सामाजिक कार्यकर्ता मो .जफरबारी अंसारी उर्फ़ छोटू मियां, सुरेश प्रजापति, देव चरण मिस्त्री, सुनिल शर्मा, मुन्ना सिंह चन्द्रवंशी, रामानुज ठाकुर, कैलाश चन्द्रवंशी, मनोरंजन शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

You may have missed