निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उपहारा थाना अध्यक्ष को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के उपहरा थाना अध्यक्ष को पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि औरंगाबाद जिला के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को गुरुवार के दिन लगभग सुबह 9 बजे गिरफ्तार किया है. ऐसे तो औरंगाबाद जिला में रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने कई भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पूर्व में भी विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है . इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार जैसे कैंसर औरंगाबाद के कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फल फूल है. वही औरंगाबाद जिला के लिए यह पहला घटना नहीं है. थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया. वही तरह-तरह की चर्चाएं जारी है. ज्ञातव्य हो कि अढ़ाई साल पूर्व सन 2021 मे निगरानी की टीम ने गोह थानाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार को ट्रक मालिक से 30 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए धर दबोचा था.ठीक उसी तरह आज
उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने 20 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था.उसी समय पटना से पहुंची निगरानी डीएसपी अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में रुपया लेते दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया . उपहारा थाना कांड संख्या 51/23 के तीन आरोपितों को प्राथमिकी से नाम हटाने को लेकर रिश्वत लेने की मामला प्रकाश में आया है.निगरानी की टीम ने इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को समाचार लिखे जाने तक नहीं दी है. वहीं निगरानी की टीम ने उपहारा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गया है .

You may have missed