जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी जमीन मालिक को नही मिला कब्जा

MANOJ KUMAR .

कब्जा नही मिलने पर पूर्व विधायक व जमीन मालिक ने अधिकारियों के अनदेखी करने का लगाया आरोप , वैध जमीन पर कब्जा करने के मामले में बड़े नेताओं व अपराधियों का है हाथ.

बिहार में जँहा एक ओर जमीन विवाद के मामले को ठीक करने के लिए जँहा कई तरह के नियम और कानून बनाया जा रहा है ताकि जमीन की विवाद को कम किया जा सके वंही दूसरी ओर बोधगया प्रखंड के गया डोभी मार्ग में जमीन मालिक के जमीन पर जबरन व अवैध रूप से कब्जा कर आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर जमीन मालिक के द्वारा बिहार के मुखिया व जिले के अधिकारियों तक गुहार लगाते रहे लेकिन अभी तक उनके जमीन पर कब्जा नही हो सका है जिसके बाद जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम से इसकी शिकायत किया गया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया और जमीन मालिक को उनके जमीन पर कब्जा दिलाया जाए लेकिन जिलाधिकारी के इस दिशा निर्देश को भी उनके ही अधिकारी अनदेखी कर मालिकाना हक नही दिला सके है जिसको लेकर पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु व जमीन मालिक मदेश्वर यादव उर्फ गोरे लाल के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक व जमीन मालिक ने संयुक्त रूप से अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने एक पार्टी के बड़े नेता व अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि अधिकारी व बड़े नेता के हाथ होने के चलते जमीन पर मालिकाना हक से अभी तक वंचित रखा जा रहा है जबकि जिलाधिकारी व उच्च न्यायालय के आदेशों को भी अधिकारी अनसुना कर रहे है जो बहुत ही चिंता की बात है.

You may have missed