कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सीटेट परीक्षा संपन्न
दिवाकर तिवारी
रोहतास। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जहां प्रथम पाली में वर्ग एक से पांच तक तथा दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 कक्षा तक के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से प्रारंभ होकर 5 बजे समाप्त हुई। इस दौरान सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व हीं अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए। जहां उन्हें सघन जांच के पश्चात प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। हालांकि जिले के कई परीक्षा केंद्रों से कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित भी पाए गए तथा सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि के पश्चात हीं परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 18731 अभ्यर्थियों के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें सासाराम अनुमंडल में 11 एवं डेहरी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी तथा पूरे परीक्षा अवधि के दौरान जिले के कई वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का मुआयना भी करते रहे। वहीं परीक्षा के संदर्भ में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी नंबर बंद मिला। जिससे परीक्षा के संदर्भ में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।