विद्यालयों के बकाया अनुदान को लेकर एकदिवसीय धरना

दिवाकर तिवारी l

रोहतास। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने पिछले 11 वर्षों से बकाया अनुदान भुगतान को लेकर अपनी आवाज बुलंद की तथा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका विद्यालय बीते 40 -50 वर्षों से चलते आ रहा है। लेकिन सरकार से जब कभी भी अनुदान भुगतान की बात होती है तो भुगतान के बदले जांच की बात कहकर टालमटोल किया जाता है। जिससे विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार पहले विद्यालयों का 11 वर्षों का बकाया अनुदान जल्द से जल्द भुगतान करें। इसके बाद शिक्षा विभाग विद्यालयों के जांच की बात करें।
धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों ने साफ तौर से कहा कि फिलहाल यह एकदिवसीय सांकेतिक धरना है। सरकार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे

You may have missed