महिला सिपाही ने अपने सहकर्मी पर नहाते हुए वीडियो बनाने का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज, आरोपी सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले के पुलिस केंद्र डेहरी से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक ट्रेनी कांस्टेबल ने महिला सिपाही का हीं अपने मोबाईल फोन में आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। मामले में पीड़ित महिला सिपाही द्वारा स्थानीय महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वीडियो बनाने वाला सिपाही बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित है। महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही फरार है। पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है। वह जब बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। पीड़िता ने बताया कि वह जब बाथरूम से निकली तो उसने प्रशिक्षु सिपाही को भागते हुए देखा। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु सिपाही बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है। जबकि मामले की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस केंद्र डेहरी में कथित तौर पर एक बाथरूम में ताक झांक करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला सिपाही द्वारा पुरूष सिपाही पर बाथरूम में तांक झांक करने एवं वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है। बीते सोमवार को महिला सिपाही द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अनुसंधान चल रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि जप्त मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा तथा फिलहाल आरोपी को लाइन से हटाते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

You may have missed