औरंगाबाद ,गया, टेकारी सहित अन्य स्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वे स्वतंत्रता दिवस

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने ऐतिहासिक गांधी मैदान व समाहरणालय के प्रांगण में तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए हर्षोल्लास के साथ 77 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया . इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेते हुए तिरंगा झंडा फहराया . इसी तरह उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी ने भी तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए अपने कार्यालय में तिरंगे झंडे फहराए . वहीं उपस्थित लोगों ने वंदे मातरम जन गण मन अधिनायक जय हो ,भारत माता की जय की जय घोष करते हुए प्रसाद के रूप में जलेबी का आनंद उठाया . इसी तरह जिला पार्षद कार्यालय में जिलाअध्यक्ष, नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सहित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ तिरंगे झंडे की सलामी देकर झंडा तोलन कार्यक्रम किया गया. वहीं गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गया प्रभारी मंत्री ने तिरंगे के झंडे की सलामी देते हुए वीर सपूतों को नमन कर झंडातोलन कार्यक्रम किया . इसी तरह टेकारी अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टेकारी थाना में थाना अध्यक्ष एवं टिकारी महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर( प्राचार्य) घनश्याम कुमार अवस्थी ने तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए झंडातोलन कार्यक्रम किया . इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे .