देश को आजाद कराने में भारत के लोगों ने धर्म, जाति, पंथ और संप्रदाय से ऊपर उठकर योगदान दियाः गौतम

धीरज गुप्ता,

भूस्वामी बिल्डिकॉन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेश गौतम कुमार ने शहर के बिसार तालाब स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के उपरांत अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि भारत में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है। भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजादी बड़ी कुर्बानियों की बदौलत मिली है। अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई में खुशी-खुशी जिंदगी को दांव पर लगा दी थी। भारत इस साल 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश को आजाद कराने में भारत के लोगों ने धर्म, जाति, पंथ और संप्रदाय से ऊपर उठकर योगदान दिया। उनके बलिदान को याद करने का 15 अगस्त का दिन सबसे अच्छा मौका है।इस दिन को बढ़ावा देने के लिए और नागरिकों में देशभक्ति जगाने के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। सिर्फ यही नहीं। इस बार स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ होगी और यह आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित कार्यक्रमों की सीमाओं के भीतर आयोजित किया गया। इस पहल के तहत सरकार द्वारा इस देश की विभिन्न संस्कृतियों और विविधता का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यालय के सारे कर्मचारी और ग्राहक इस मौके पर मौजूद रहे।

You may have missed