लोक कल्याण इंटर नेशनल स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस ।

चंदन कुमार मिश्रा l
शेरघाटी।जीटी रोड,अकौना,शेरघाटी स्थित लोक कल्याण इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में लोक कल्याण पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राम नरेश सिंह ने ध्वजारोहण किया।
उक्त दौरान स्कूल विधालय के शिक्षको के द्वारा मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक व निदेशक रंजीत कुमार पाठक ने स्वागत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उन वीर सपूतों को याद दिलाता है,
जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था।
पूरा देश आज उनके प्रति नतमस्तक है इस गौरवमय मौके पर ध्वजारोहण करना एक विशेष अनुभूति होती है ।उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ,चंद्रशेखर आजाद आदि हजारों बलिदानों को देश हमेशा याद करता रहेगा।
महात्मा गांधी , श्याम प्रसाद मुखर्जी, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव अंबेडकर आदि अनेक राष्ट्र भक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है,
इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुती करते हुए अतिथियों का मन मोह लिया।
विद्यालय की छात्राओं ने देश रंगीला- रंगीला गीत पर थिरक कर भारत की शोभा को दर्शाया उपस्थित सभी सदस्यों का मन भी मोह लिया। बच्चों ने भी आजादी के गीतों पर डॉन्स कर स्वतंत्रता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त किया, जिसे देखकर अतिथियों व अभिभावकों ने काफी प्रसंशा करते नजर आए।

You may have missed