हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट -चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली।करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामलला के भव्य मंदिर की थीम पर आधारित प्रभात फेरी ने समस्त बिक्रमगंज वासियों का ध्यान आकृष्ट किया। रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी के साथ रथ के आगे चल रही वानरी सेना की अद्भुत छटा ने देखने वालों का मन मोह लिया। रथ के आगे चल रहे वाहन पर देशभक्ति के नारों ने आजादी के इस पावन महोत्सव के उत्साह को दुगुना कर दिया। ज्ञात हो कि विद्यालय की स्थापना वर्ष से ही प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है। विद्यालय की पानी टंकी वाली शाखा से प्रभात फेरी की शुरुआत होती है और बिक्रमगंज के चारो रोड में परिक्रमा की जाती है।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार स्वयं आगे रह कर नेतृत्व करते हैं। विद्यालय परिसर में सह निदेशक अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।मौसम उमस भरा रहने के बावजूद विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव चरम पर था। कक्षा दसवीं की छात्राओं सौम्या और कशिश भारती ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। नन्हीं बच्चियों ने ‘ओ देश मेरे” गाने के बोल पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। चंदन कुमार और ग्रुप ने “शत-शत नमन है “गीत के द्वारा खूब तालियां बटोरी। विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने भाषण के द्वारा अपने विचार प्रकट किए। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अभी के समाज से तीन अंग्रेजों को भगाने की अपील की। अ से अशिक्षा, ग से गरीबी तथा ज से जातिवाद इन तीन वर्णों के द्वारा उन्होंने उन तीन अंग्रेज को बखूबी परिभाषित किया। अपने प्रत्येक कर्म को ईमानदारी और लगन से करते हुए उन्होंने देशभक्ति निभाने की शिक्षा दी।कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान रहा।

You may have missed