बड़े धूमधाम से मनाया गया सीआरपीएफ मुख्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस

MANOJ KUMAR.

गया।जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक द्वारा वाहिनी मुख्यालय में क्वाटर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इस शुभ अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि बताया कि हमारे महान बल की गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गया मुख्यालय सीआरपीएफ की ओर से राज्य में नक्सलियों के विरूद्व निरंतर अभियान चला रही है। राज्य के विभिन्न भागों में फैले नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में सीआरपीएफ ने बड़ी अहम भूमिका निभाई है तथा भविष्य में भी अपने वीरतापूर्वक कार्यो से देश व राज्य की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। अभिभाषण में पुरस्कृत, मेडल प्राप्त अधिकारियों व जवानों के नाम बताए।इसके बाद मिठाई का वितरण किया गया।इस मौके पर सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार , डिप्टी कमांडेंट, अमिताभ कृष्ण, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, सहित अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

You may have missed