भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया, विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस को

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर ——-जिले के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ने 14 अगस्त 1947 भारत मां के दो टुकड़े हुए थे। भारत के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाया है। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी में बिहार सरकार के पूर्व कानून एवं गन्ना मंत्री मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर संगोष्ठी में विभाजन के काले अध्याय के बारे में बताया। 30 दिसंबर 1906 को मुस्लिम लीग का गठन हुआ मुस्लिम लीग अपने जन्म से ही पृथक वादी नीति को अपनाया तथा भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं का विरोध किया। वास्तव में मुस्लिम लीग 1937 के चुनाव के बाद से ही सिंध के सामान्य मुसलमान के मन में हिंदू विरोधी उन्माद को बढ़ाया जाए। 1939 में मुस्लिम लीग ने व्यापक दंगे कराए जिसमें 800 से ज्यादा हिंदू मारे गए लाहौर में 1940 में मुस्लिम लीग का सम्मेलन हुआ। जिसमें उन्होंने 2 राष्ट्र के सिद्धांत का प्रतिपादन किया उन्होंने साफ तौर पर यह घोषणा कर दी कि वे साथ साथ रहने की अपेक्षा अलग देश चाहते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नींव रखने वाले अहमद खान ने सन 1876 में लिखा था हिंदू मुसलमान कभी मिलकर एक राय नहीं बना सकते इसमें कांग्रेस की नीतिगत असफलता भी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। देश खंडित करने में कम्युनिस्ट पार्टी और मुस्लिम लीग का गठजोड़ भी आग में घी डालने का कार्य किया ।देश के विभाजन का कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन किया अंततोगत्वा देश का विभाजन की त्रासदी के शिकार लाखों परिवार हुए लाखों लोगों की हत्या हुई इसके लिए नेहरू ही जिम्मेदार थे हमें विभाजन की त्रासदी को हमेशा याद करते हुए भारत की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करते रहना होगा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई ने अपनी एक कविता में कहा था भारत मातृभूमि का एक टुकड़ा नहीं यह एक जीता जागता राष्ट्रपुरुष है यह बंधन की भूमि है अभिनंदन की भूमि है यह तर्पण की भूमि है यह अर्पण की भूमि है इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है इसका बिंदु बिंदु गंगाजल है निसंदेह ऐसे महान देश में जन्म लेना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है भारत माता के खोए हुए भूभाग को जब तक हम नहीं वापस भारत के हिस्सा बना लेते हैं तब तक हमें अपने कार्य को करते रहना होगा।
इस कार्यक्रम के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहर में तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकाला।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीरज सिंह के द्वारा किया गया। पूर्व विधायक लोकसभा संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, अंजली देवी, तथा सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ राजू तथा मीडिया प्रभारी संजय तिवारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

You may have missed