ब्लैक डे के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ऑनलाइन किया बैठक आयोजित

विश्वनाथ आनंद .
पटना (बिहार)- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग किया. ऑनलाइन मीटिंग में कई विभागों के कर्मीगण शामिल हुए तथा पुरानी पेंशन बहाली के ज्वलंत मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. बताते चलें कि मुख्य रूप से 1 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 चल रहे स्थानीय माननीयों के घर जाकर घंटी बजाओ कार्यक्रम, 01 सितंबर 2023 को समूचे बिहार राज्य में NPS के विरोध में ब्लैक डे मनाए जाने एवं 01 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली में शामिल होने के संबंध में समीक्षा की गई. विस्तृत विमर्शोपरांत यह तय किया गया कि राज्य के सभी विभागों के यूनियन से एनएमओपीएस बिहार के निर्देशन में चल रहे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य और दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम को लेकर अपना समर्थन पत्र निर्गत किया जाए और सभी विभाग के संघ द्वारा अपने अपने कर्मचारियों को आगामी कार्यक्रम मे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील जारी किया जाए.एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, महासचिव शशि भूषण कुमार और उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा अपील किया गया कि घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायकों एवं सांसदों को अधिक से अधिक संख्या में जाकर ज्ञापन दिया जाए. 01 सितंबर 2023 को पूरे बिहार में एनपीएस के विरोध में ब्लैक डे मनाया जाने हेतु हर विभाग को तैयारी करने की अपील की गई. साथ ही से अधिक संख्या में राज्य और केंद्र के कर्मचारीगण पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली चलें ताकि केंद्र सरकार से नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के बाध्य कर सके। जो लोग दिल्ली जाने में विशेष कारणों से असमर्थ हैं उन्हें नैतिक समर्थन एवं वित्तीय सहयोग के लिए कहा जाए क्योकि उनके हिस्से की लड़ाई जो दूसरे कर्मीगण लड़ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बैठक में आज एन एम ओ पी एस भागलपुर टीम द्वारा जिला सचिव शशि कांत शशि के नेतृत्व में बिहपुर(भागलपुर) के विधायक ईo कुमार शैलेंद्र को पेंशन बहाली हेतु दिए गए ज्ञापन की प्रशंसा की गई एवं बेतिया जिला टीम द्वारा वहां के सांसद श्री संजय जायसवाल को दिए गए ज्ञापन के लिए आभार जताया गया। अंत में बैठक का संचालन कर रहें श्री शशि कांत शशि द्वारा बैठक मे शामिल सभी विभागों के कर्मीगण एवं संघ का आभार व्यक्त किया गया .