जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन का किया गया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार )- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निदेशानुसार दिनांक 14.8 .2023 को मिशन शक्ति योजना के तहत महिला महिला एवं बाल विकास निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेंन का शुभारंभ उन्मुखीकरण का आयोजन योजना भवन सभागार में किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम बिहार ,पटना राजीव वर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती मंजू प्रसाद , नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष महोदय ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए इस तरह के किए जा रहे हैं सफल प्रयास की हम सराहना करते हैं इसका असर आने वाले समय में दिखेगा। नगर परिषद अध्यक्ष महोदय ने कहा कि इस जानकारी को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबों का दायित्व है। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा नारी सशक्तिकरण के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने का गया । जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने नारियों के सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बताई। निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम ,बिहार पटना ने महिला एवं बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे हैं योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर, राज्य स्तर पर संचालित महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 के बारे में बताया, साथ ही महादलित महिलाओं को दिए जाने वाले मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के बारे में बताया जिसका पहला बैच इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च(IDTR) औरंगाबाद में 16 अगस्त 2023 से दिया जाएगा। कार्यक्रम में मिशन शक्ति योजना एवं हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेंन के बारे में PPT के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया। स्वागत संबोधन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस औरंगाबाद द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव रंजन ,जिला परियोजना प्रबंधक(DPM) तथा मिथिलेश कुमार ,जिला मिशन समन्वयक(DMC) तथा श्री जयप्रकाश जिला समन्वयक (NNM) द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, एलडीएम, स्वास्थ्य, शिक्षा , जीविका , सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षाकाएं एवं महिला पुलिस की उपस्थिति रही। उन्मुखी कार्यक्रम के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष महोदया ,निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेंन (DHEW)
के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यालय समाहरणालय परिसर वन स्टॉप सेंटर भवन में अवस्थित है।