शिवहर प्रखंड के फातमा चक 08 सालों से ग्रामीण सड़क विवादों में घिरा
गजेंद्र कुमार सिंह .
शिवहर—- जिले के मिर्जापुर धोबाही पंचायत के फातमा चौक गांव के वार्ड संख्या 07 में ग्रामीण सड़क 08 सालों से विवादों में घिरा हुआ है। जिसका निराकरण आज तक नहीं हो सका है।
जिसको लेकर के दो पक्ष आपस में 08 सालों से उलझ रहे हैं। वहीं वार्ड संख्या 07 निवासी राम निहोरा ब्रह्मचारी ने कहा कि सड़क को विनोद ओझा के द्वारा अतिक्रमण कर दिया गया है।
वही राम निहोरा ब्रह्मचारी ने कहा कि 2016 से अभी तक लगभग 14 बार इस सड़क की जांच हो गई है लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है।
वही बताया कि सड़क की चौड़ाई लगभग 10 फुट के करीब है जो मात्र अभी 02 फुट में ही सिमटा हुआ है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। जब कोई भारी भरकम सामान ले जाना होता है तब सड़क से जाना संभव नहीं होता है।
वही बताया कि लगभग 20 दिन पहले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था ।जिसका शव लेकर इस रास्ते से गुजरने के लिए बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही कहा कि शिवहर अंचलाधिकारी के निगरानी में टीम गठित कर कई बार जांच हो गया है।लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं निकल सका है।
वही कहा कि जब भी जांच होने के लिए अमीन आते हैं।तब हल्ला गुल्ला कर कम को अधर में ही रोक देते हैं। इस रास्ते से बच्चों को स्कूल जाने तथा मवेशियों को ले जाने में काफी दिक्कत होती है। बारिश के मौसम में तो लगभग 01 फुट पानी जमा हो जाता है सड़क पर। जिसके कारण कीड़े मकोड़े के काटने से भी डर सताए रहता है।
वही बताया कि 10 जुलाई को अतिक्रमण हटाया जाने वाला था।लेकिन अंचलाधिकारी के तबादले होने से यह काम पूरा नहीं हो सका। वही जब अतिक्रमण के बारे में विनोद ओझा से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वही अतिक्रमण को दोनों पक्ष आपस में उलझ भी जाते हैं।