डीएवी पब्लिक स्कूल, सेमरा बिक्रमगंज में किया गया तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज। डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा बिक्रमगंज में डीएवी सी ए ई क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशन में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अमरेंद्र मिश्र नागेंद्र झा महिला कॉलेज बिक्रमगंज, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आर एन पाठक डीएवी पब्लिक स्कूल कोचस, प्रशिक्षक के रूप में डॉ कुंदन सिंह, डॉ शशि रंजन पांडे, डॉक्टर बृजेश विभूति, जगदीश प्रजापति, स्वामी नाथ शुक्ल, रामकुमार उपाध्याय तथा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 50 शिक्षकों के बीच दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ अमरेंद्र मिश्र ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा डीएवी ने जो शिक्षा जगत में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए जो संकल्प लिया है इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात डीएवी पब्लिक स्कूल कोचस के प्राचार्य आर एन पाठक ने कार्यशाला के मतलब को समझाते हुए कहा कि कार्यशाला में व्याख्यान विधि नहीं बल्कि कर के सीखने पर बल दिया जाए तो कार्यशाला अत्यंत रोचक होगी। अंत में डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा बिक्रमगंज के प्राचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा कार्यशाला को सफल बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त किया।

You may have missed