औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- बिहार के औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में बच्चों ने बिहार पृथ्वी दिवस को धूमधाम से मनाया !कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने पर्यावरण की संरक्षा हेतु बच्चों को 11 संकल्पों का शपथ दिलाया एवं बच्चों को पृथ्वी के प्रति अनुराग रखने की अपील की !स्कूली बच्चों को जिन्हें 11 सूत्री संकल्प दिलाए गया उसमें प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाने, अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं करने तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने, अपने घर ,विद्यालय आसपास में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने ,अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े, कागज के थैले का उपयोग करने, जीव-जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करने ,कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने, खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने समेत अन्य संकल्प शामिल हैं।
इस अवसर पर एक सौ बच्चों को प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह एवं फोरेस्टर आरपी सिंह ने पौधों को बच्चों को भेंट कर उन्हें अपने अपने घरों में लगाकर उनको पोषित करने को कहा !मौके पर उपस्थित डीईओ श्री संग्राम सिंह एवं बीईओ भोला कर्ण भी बच्चों को पर्यावरण को बचाने की अपील की एवं अनुग्रह मध्य विद्यालय के परिसर में पौधा भी लगाया !कार्यक्रम में जिला वन विभाग के कई वनपाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।