जिले के अनुमंडल चौक का नामकरण हो महाराणा प्रताप चौक-युवा नेता आर्यन

गजेंद्र कुमार सिंह ।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा जिलाध्यक्ष आर्यन चौहान ने शिवहर जिला जिलाधिकारी एवं नगर परिषद के सभापति से मांग किया है कि शिवहर नगर परिषद स्थित अनुमंडल चौक का नामकरण महाराणा प्रताप चौक के नाम से किया जाए।उन्होंने कहा कि शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप के नाम से अनुमंडल चौक का नामकरण होने के उपरांत उस जगह की गरिमा में भी बढ़ोतरी होगी एवं आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में और अधिक जानने का मौका मिलेगा।आर्यन ने कहा कि उक्त मांग हम काफी समय से करते आ रहे है परंतु नगर पंचायत के पूर्वती सरकार द्वारा इस पर कोई करवाई नही किया गया।जिस कारण आज भी जिले के क्षत्रिय समाज मे इसको लेके रोष व्याप्त है परंतु नगर परिषद की नई सरकार से हम आशा करते है कि उनके कार्यकाल में उक्त कार्य किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से सिर्फ क्षत्रिय समाज की भावना ही नही अपितु हर देशवासी की भावना जुड़ी हुई है।उनके तेज,त्याग एवं बलिदान के बदौलत ही आज भारत देश सुरक्षित है।आर्यन ने कहा कि जल्द ही एक शिष्टाचार मंडल उक्त मांगो को लिखित रूप में नगर परिषद कार्यालय एवं जिलाधिकारी को सौंपेगा।

 

You may have missed