अनियंत्रित बाइक सवार ने टोटो में मारी टक्कर,टोटो गिरी गड्ढ़े में तीन महिला समेत पांच लोग घायल
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने टोटो में टक्कर दे मारी।इस दुर्घटना में टोटो लगभग 10 फिट गड्ढ़े में जा गिरी।जिससे टोटो पर सवार तीन महिला समेत दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।वहीं ग्रामीणों के सहयोग से धक्का मारने वाले युवकों को पकड़ लिया गया।पीड़ित परिजन डीह रजौली निवासी पवन पाण्डेय ने बताया कि श्रावण माह में लोमष ऋषि पहाड़ पर अवस्थित मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है।इसी को लेकर उनकी दादी शांति देवी,पत्नी रीता देवी व बहु सुनीति कुमारी अपने दो छोटे बच्चों के साथ पूजा करके टोटो से वापस अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग भुसड़ी से गैरिबा गांव शराब पीने जा रहे थे।सरमसपुर गांव के महेंद्र यादव के खेत के समीप बाइक सवारों ने टोटो में जोरदार टक्कर दे मारी।जिससे टोटो सड़क से 10 फिट नीचे गड्ढ़े में जा गिरी।उन्होंने कहा कि बारिश के कारण खेत की मिट्टी गीली रहने के कारण उनकी जांच बच गई।किन्तु सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए व टोटो का शीशा आदि क्षतिग्रस्त हो गया।आसपास के ग्रामीणों की सहायता से धक्का मारने वाले बाइक सवारों को पकड़ लिया गया।वहीं परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।इस बीच बाइक सवारों में भुसड़ी गांव के राहुल कुमार व उसके साथ रहे अन्य दो लोगों के द्वारा पुलिस कार्रवाई करने पर पीड़ित परिजनों के घर में घुसकर मारपीट करने व हरजन एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की बात कही गई।वहीं सूचना पाकर थाने में पदस्थापित एसआई मथुरा दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बाइक होंडा संख्या बीआर27एस9539 के साथ तीनों लोगों को थाना लेकर आ गई।साथ ही सभी घायलों को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल दो बच्चों व तीन महिलाओं का प्राथमिक इलाज के बाद जरूरी दवाइयां दिया गया है।घायलों में सुनीति कुमारी का सिर फट गया है व वृद्ध महिला शांति देवी को कमर में अत्यधिक चोटें आई है।साथ ही पीड़ित परिजन ने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु थाने को लिखित आवेदन देने की बात कही।