लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम ने शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया है। अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है तथा लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। वहीं बैठक के बाद श्याम बिहारी राम ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के कई आवासीय विद्यालयों का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश जारी किया। बता दें कि इससे पूर्व आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम को पैतृक जिले में प्रथम बार आगमन पर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया तथा जिला अतिथि गृह में विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य अनुसूचित जाति के सदस्य बनने पर उन्हें बधाई दी। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, सासाराम जिप सदस्य नेहा नटराज, जिप सदस्य कोचस नीलम पटेल, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ डॉ वीरेंद्र गौड़, राजेश सोनकर, जदयू नेता बैरिष्टर कुशवाहा, प्रवक्ता अलख निरंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed