जातीय जनगणना के कार्यों का एसडीएम व बीडियो ने किया स्थलीय जांच, कई दिशा निर्देश जारी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। बिहार आधारित जातीय जनगणना 2023 के द्वितीय चरण के कार्यों का गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान सासाराम प्रखंड के करसेरुआ एवं दरिगांव पंचायत अंतर्गत सभी प्रवेक्षक और प्रगणक द्वारा किए जा रहे कार्यों की पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर स्थलीय जांच की गई तथा जांच के क्रम में प्रवेक्षक व प्रगणक को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। ईबी के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बिहार जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण के सभी घरों को पूर्ण रूप से सत्यापन कर जनगणना प्रपत्र शुद्ध शुद्ध भरेंगे तथा सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से सभी प्रपत्र प्राप्त कर जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्रों को प्रगणक द्वारा ऑनलाईन किया जाएगा। जिसके पश्चात पर्यवेक्षक सभी ऑनलाईन प्रपत्र का जॉच कर चार्ज पदाधिकारी के लॉगिन पर भेजेंगे और पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से प्रपत्र जाँच कर अपना हस्ताक्षर कर जॉच पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

You may have missed