श्री तारकेश्वर मंदिर के प्रांगण में सावन मास के पुरुषोत्तम मास के अवसर पर भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- श्रावण मास के पुरषोत्तम मास के अवसर पर टिकारी के खचिया रोड स्थित श्री तारकेश्वर मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण कीर्तन मंडल की ओर से एक से एक भक्ति आधारित गायन संगीत का प्रस्तुति किया गया. गायको ने फूल फूले फुलवरिया हो नगरिया राजा विदेह के। हरे रामा बाबा के पोखरिया मोरवा बोले ये रामा। कैलाश पति के मंदिर से डमरू के डमा डम निकले आदि वाणी आधारित बोल के आधरित रामायण से दोहा चौपाई की धुन निकलते नजर आते रहा. नाल वादक झाल वादक सभी संगीत पर झूमते नजर आए. इस बीच अनेकों ग्राम से आए भक्त में दिनेश सिंह, शिक्षक ओमदत्त प्रजापती, रामपुकार सिंह, रामजन्म सिंह, सुधीर दास, शालिग्राम सिंह, मनु सिंह, गिरीश सिंह, बिनोद सिंह, सुरेंद्र सिंह,कृष्णकांत सिंह, श्रवण सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, सतेंद्र सिंह, राजकुमार पासवान, रामलखण भगत, ललन कुमार, अधिवक्ता कपिल प्रसाद, रमुन सिंह मधु यादव, कृष्णा पासवान, किशोर राउत, रामपति यादव सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी रही. ग्राम क्रमश चिरैली, डिहुरा, खैरा, बेनीपुर, रकासियां, जगदर, आमकूमां, मखपा, इगुना, बाजितपुर, अलालपुर, कल्याणपुर,सहित खचियां रोड के मुहल्ले वासी झूमते रहे.