विमान सुरक्षा सांस्कृतिक सप्ताह नगर प्रखड में मनाया गया

5a1df361-b2eb-4704-bfb5-a34e88af2399

धीरज ।

गया।विमान सुरक्षा संस्कृतिक सप्ताह 31 जुलाई से 5 अगस्त तक मनाया जाना है जिसके तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी सी एस ओ सूर्य कुमार ने चौरहर मध्य विद्यालय नगर प्रखण्ड गया को चयनित किया है चौरहर मध्य विद्यालय में 30 बच्चों का ड्राइंग प्रतियोगिता कराया गया है ड्राइंग प्रतियोगिता का विषय एयरपोर्ट की सुरक्षा के बारे में थी।इसमें मुख्य रूप से सी आई एस एफ के जितेंद्र मिश्रा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सी एस ओ सूर्य कुमार, इंडिगो से फरहा कुमरी, बद्री प्रजापति ,दीपक कुमार अकेला एवं बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित थे।।