पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ऐसी हो कि गयाजी में तीर्थयात्री बिहार की एक अच्छी छवि लेकर यहां से वापस लौटे – पूर्व मंत्री

धीरज ।

गया।पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गयाजी में 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम-2023 के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर मंगलवार को विष्णुपद, अशोक अतिथि निवास, विभिन्न पिंडवेदियों, तालाबो, सरोवरों, एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रेतशिला पहाड़ी पर स्थित ब्रह्म कुंड तालाब में गंदगी को देखकर विफरे। पहाड़ी पर बन रहे निर्माणाधीन रोप-वे का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही है। विधायक ने सलेमपुर स्थित सीता कुंड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता बंदोबस्त करने की आवश्यकता जताई है। पितृपक्ष मेला के पूर्व जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ले ताकि मेले में तीर्थयात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़े। सूर्य कुंड,बैतरणी तालाब, ब्रह्म कुंड,रुक्मिणी तालाब की सफाई कर उसे स्वच्छ रखने पर नगर निगम से पहल करेंगे। पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ऐसी हो कि गयाजी में तीर्थयात्री बिहार की एक अच्छी छवि लेकर यहां से वापस लौटे। इस निरीक्षण में मुन्ना पंडा, कमल बारिक,राजीव सिन्हा, धीरज रौनीयार,बबन बारीक, सोनू कुमार विक्की कुमार, धीरुजी,दीपक राय अमित लोहानी, सुरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।