शिक्षक, छात्रा और अभिभावकों की हुई बैठक

चंद्रमोहन चौधरी ।

इंदु तपेशवर सिह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के मनोविज्ञान विभाग में शिक्षक-छात्र एवं अभिभावकों की बैठक प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओ को महाविद्यालय मे 75% उपस्थिति दर्ज होना अनिवार्य है। सभी छात्राओ को प्रतिदिन अपने वर्ग वर्ग मे उपस्थित रहना है। वहीं शिक्षको को सफल वर्ग संचालन का दायित्व ईमानदारी एंव निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का बात कही। छात्राओं और अभिभावको से खचाखच भरे मनोविज्ञान हाल में छात्राओ को चार वर्षीय स्नातक सिलेबस की जानकारी देते हुए प्राचार्य ने छात्राओ से कोचिंग छोड़कर महाविद्यालय कैपस में लौटने की अपील की। सभी छात्राओं को कालेज आई कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। नयी शिक्षा नीती के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स से सम्बंधित छात्राओं के कई सवालो का जवाब देते वर्ग मे 75% उपस्थिति अनिवार्य बताया। वहीं अभिभावको से भी छात्राओ के शत् प्रतिशत उपस्थिति हेतू महाविद्यालय प्रशासन द्वारा शपथ-पत्र लिया गया। बैठक में प्रो उमेशवर प्रसाद सिंह, उप प्राचार्य डाॅ हरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो विपिन विहारी सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ निरजा सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार सिंह, प्रो साधना सिंह, प्रो सुबी कुमारी, प्रो पुनम कुमारी, प्रो शशि रंजन कुमार, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो निजामुद्दीन खान सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वही गोष्ठी का संचालन डाक्टर दिवाकर पाण्डेय, मनोविज्ञान विभाग ने किया।