विधानसभा भाजपा कोर कमिटी की हुई बैठक
मनोज कुमार ।
गया । विधानसभा भाजपा कोर कमिटी का बैठक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जी की अध्यक्षता में आहूत की गई इस बैठक में लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह के द्वारा संचालन किया गया इस कोर कमिटी के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा लगातार गया जिला विकसित करने में कई तरह का योजना आरंभ कर पूर्ण किया गया भारत सरकार के द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो सौ करोड़ की लागत से सुपर मल्टीप्लेक्स अस्पताल का निर्माण करा कर मगध के लोगो के लिए सुलभ इलाज की व्यवस्था किया गया छात्रों को पढ़ने के लिए मैनेजमेंट की पढ़ाई आरंभ की गई हृदय योजना से सरोवर और घाट निर्माण कर गया जी के जनता के साथ साथ आने वाले पर्यटकों के साथ साथ एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय बनाने का कार्य कई सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है साथ ही घर घर गैस कनेक्शन पाइप से सप्लाई कर सीधे गृहणी को मिल रहा है इस अवसर पर डॉ कुमार ने कहा जो बिहार सरकार विकास का जो डंका बजा रहा है उसमे भारत सरकार 76% राशि राज्यों को उपलब्ध कराती हैं सिर्फ राज्य सरकार 24%राशि लगाकर अपना प्रचार प्रसार कराती है मेरे ही प्रयास से ही फतुआ से गंगा जल लाने का डी पी आर बनाया गया था लेकिन नीतीश कुमार ईर्ष्या से इस डी पी आर को रद्द कर दिया गया था लेकिन गयाजी के जनता को भरोसा दिलाया था कि गंगा जल पिलाएंगे वो भरोसा गयाजी की जनता को गंगा जल मिल रहा है और मेरा प्रयास है कि गया शहर के सभी घरों में गंगा जल का पानी मिले इसके लिए कई अधिकारी स्तर का बैठक दिशा निर्देश दे चुके हैं।गया शहर के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया की पार्टी का कोई कार्यक्रम बखूबी से कार्य कर भाजपा का झंडा बुलंद करते हैं आने वाला लोकसभा चुनाव बिहार से 40में40 सीट जीतकर परचम लहराएंगे।आज के बैठक का धन्यवाद जिला मीडिया प्रभारी सह विधान सभा संयोजक संतोष ठाकुर के द्वारा किया गया।आज के कोर कमिटी की बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी जिला मंत्री बंदना कुमारी,मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कुमार,आकाश गिरी,करुणा कुमारी,देवानंद पासवान चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर चंद्र किरण,दीपक पाण्डेय,लोकसभा विस्तारक प्रिंस राज,गया विधान सभा विस्तारक ओम प्रकाश पासवान,युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी मुन्ना सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा,पंकज लोहनी, गौतम कुशवाहा,शंभू यादव,संतोष सिंह, राजेश चौधरी,अशोक सिंह,सुनील सिन्हा,रमेश गुप्ता,रौशन पटेल,अमित लोहनी, कंचन सिन्हा,टिंकू गोस्वामी सहित कोर कमिटी के सदस्यों के द्वारा जहानाबाद जिला दिवंगत महामंत्री विजय सिंह एवं अतरी के मंडल महामंत्री अजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गई ।