एसडीओ ने मुहर्रम को लेकर किया शांति समिति की बैठक
चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी। अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन एएसपी के रामदास के नेतृत्व में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
उक्त बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हुए बैठक के दौरान एसडीओ ने बताया कि मनाए जाने वाले मुहर्रम के त्यौहार पर पैनी नजर रखी जाएगी और असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।
वैसे लोग नही बख्से जायेगे जो असामाजिकता फैलाते है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक के दौरान त्योहार में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है,
साथ ही साथ अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाते हुए रूट चार्ट के माध्यम से जुलूस निकालने की भी बात कही गई।
बैठक के दौरान शेरघाटी वीडियो स्नेहिल आनंद,सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,सीओ धर्मदेव चौधरी, गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,एवं अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना से आए थाना अध्यक्ष व प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत शहर के गणमान्य नागरिक राजू अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, महमूद आलम, आविद इमाम,रामलखन पासवान,वसीम राजा, समेत सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल थे।