रोड टैक्स देने के बावजूद भी कई जगहों पर वसूला जाता है वाहनों से 50 रुपए
मनोज कुमार ।
पिकअप वाहन चालकों ने विरोध में किया सड़क जाम।गया शहर में आधा दर्जन से ज्यादा जगह पर पिकअप वाहनों से अवैध रूप से रुपए वसूले जाते हैं जिसका विरोध आज पिकअप वाहन चालकों ने जबरदस्त तरीके से किया। गया के बीचो बीच दिघी मोड़ के पास भारी संख्या में पिकअप वाहन चालकों ने सड़क को जाम कर दिया है विरोध में नारेबाजी भी की है घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए शांत कराया और वैसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई तब जाकर सड़क को जाम से हटाया गया।
पिकअप वाहन चालको ने बताया कि हम लोग सड़क पर चलने के लिए रोड टैक्स देते हैं बावजूद शहर में कई जगह पर हम लोगों से गुंडई के रूप में ₹50 वसूले जाते हैं एक दो जगह नहीं बल्कि 6 से सात जगह पर अवैध रूप से पैसे वसूले जाते हैं नही देने पर मारपीट की घटना को भी अंजाम देते हैं हम लोग मांग करते हैं कि वैसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करें।