बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज

bc34c7a2-c6fc-435e-a005-82b20bf1d8c0

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज किया है थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के अमर सिंह बाग के रहने वाले नीलम देवी के खिलाफ ₹31935 का फाइन लगाते।
हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed