आगामी 20 जुलाई तक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें- एसडीएम सासाराम विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ युक्तिकरण के संबंध में बैठक l
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सदर एसडीओ मनोज कुमार ने शनिवार को अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने 208 – सासाराम विधान सभा निवार्चन क्षेत्र अंतर्गत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आगामी 20 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का भौतिक रूप से सत्यापन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जहाँ मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है वैसे मतदान केन्द्रों पर युक्तिकरण समय से पूर्व सुनिश्चित करें तथा 208 – सासाराम विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी वीलओ की बैठक कर आयोग के निर्देश अनुपालन के संबंध मे प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेगें। एसडीएम ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर लिंगानुपात में भिन्नता है। वहाँ जाँच की जाएगी तथा लिंगानुपात भिन्नता को कम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।