कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाएगी परीक्षा-जिलाधिकारी ll

संवादाता,

सारण, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक एवं बिहार अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु (संयुक्त) प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा हेतु समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देश में परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करायी जाएगी।
बताया गया कि अवर निरीक्षक एवं बिहार अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु (संयुक्त) प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 16.07.2023 रविवार को एक पाली में अपराह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याहन तक छपरा नगरीय क्षेत्र के 05 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें 3014 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर 03जोनल दण्डाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, 05 स्टैटिक सह प्रेक्षक दण्डाधिकारी, 01उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है ।जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है। यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है।
परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0- 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, श्रीमती आई.वी. मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।