टेकारी के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मनाया काला दिवस ll
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)- गया जिला स्थित टेकारी के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने काला पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया. बताते चलें कि विगत दिन पटना में विधान सभा मार्च कार्यक्रम के दौरान 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोंक हुए थे. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठियां बरसाई थी. जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट लगी थी . उसी क्रम में जहानाबाद के जिला भाजपा महामंत्री विजय सिंह का निधन हो गया . भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना को निंदा करते हुए काला दिवस मनाया . भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था. भाजपा समर्थकों द्वारा जनता की मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद किया जा रहा था . इसी क्रम में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रहार किया गया . जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गए . भाजपा कार्यकर्ता शिवबल्लभ मिश्रा एवं भाजपा नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने संयुक्त रूप से कहा है कि जिस प्रकार से पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन नीतीश सरकार की जंगलराज -2 सामने आने लगा है. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जहानाबाद जिला के भाजपा महामंत्री स्वर्गीय विजय सिंह का निधन होने पर दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति, एवं साहस देने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया.