पुलिस ने 5 अपराध कर्मियों को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार बाइक व एक मोबाइल बरामद l

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले की काराकाट थाने की पुलिस ने 5 अपराध कर्मियों को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार बाइक एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों के धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि काराकाट थाना क्षेत्र के करूप बाजार पर 6 अपराध कर्मी बबलू लाइन होटल पर मारपीट कर रंगदारी मांग कर रहे है। जिसमें से एक अपराध कर्मी को मौके वारदात से बसंत पासवान उम्र 30 वर्ष पिता कामाख्या पासवान ग्राम राजपुर थाना जिला भोजपुर को बाइक के साथ पकड़ा गया तथा 5 अपराध कर्मी भागने में सफल रहे। उनलोगों के विरुद्ध होटल मालिक रमेश रवानी पिता स्वर्गीय रमल सिंह ग्राम करूप थाना काराकाट के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना कांड संख्या 202/23 दिनांक 12 जुलाई 2023 के आलोक में सुसंगत धारा 341/ 323 /506 /327 /386/ 34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बसंत पासवान भोजपुर जिला के इमादपुर थाना के टॉप टेन अपराध कर्मियों की सूची में दूसरे क्रम पर है। तत्पश्चात काराकाट थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि सकला बाजार पर कांड संख्या 203/23 के अभियुक्त अपराध कर्मी लूट का योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सकला बाजार स्थित डीहवार बाबा मंदिर के समीप घेराबंदी कर दीपक पांडेय पिता श्रीधर पांडेय ग्राम कौपा थाना काराकाट जिला रोहतास , आजाद कुमार पिता तेजू राम ग्राम सकला बाजार , रवीश कुमार पिता धनजी साह ग्राम सकला एवं ब्रिजेश साह पिता मनोज साह ग्राम ढेला बाग थाना तिलौथू को आर्म्स एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि मामले में संलिप्त एक अपराध कर्मी असलम अली पिता सलीम अंसारी ग्राम सकला बाजार भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इन सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध काराकाट थाना कांड संख्या 203/23 दिनांक 12 जुलाई 23 के आलोक में सुसंगत धारा 399/ 402/ 414 भा द वि एवं 25(1-b)a /26 /25 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, 4 बाइक एवं एक मोबाइल को बरामद किया गया।

You may have missed