आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में ताला बंद कर किया प्रदर्शन l
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। जिससे उपचार कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विद्यावती देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता पीएचसी पहुंच अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई।ताला बंदी के चलते स्वास्थ विभाग का ओपीडी पूर्णतः बंद रहा तथा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मियों को आशा कार्यकर्ताओं ने अन्दर जाने से रोक दिया। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने एक हजार में दम नहीं,दस हजार से कम नहीं का नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हम सभी आशा सरकार का नियमित तौर पर काम कर रहे हैं। बदले में हमें पारितोषिक के रूप में जो राशि दी जा रही है उससे घर परिवार चलना मुश्किल हो गया है। जब हम सब नियमित रूप से स्वस्थ विभाग में सेवा दे रहे हैं तो हम सभी को भी सरकार स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे नहीं तो हमारी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पीएचसी के बीसीएम मुकेश कुमार ने कहा कि पीएचसी में चिकित्सक समेत सभी कर्मी तैनात रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी हुआ लेकिन आशा के धरने से ओपीडी का कार्य प्रभावित हुआ है।