गया में थाने के समीप 3 घंटे तक एटीएम काटते रहे चोर, मुंबई से आया फोन तब पहुंची पुलिस, 10 लाख कैश एटीएम में थे, लूूटने से बचे
मनोज कुमार,
गया शहर के रामपुर थाना के समीप मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने गया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर बीती रात को धावा बोला. मध्य रात्रि के 1:20 से अपराधी 4:20 तक एटीएम को काटते रहे. किंतु इसकी पुलिस को भनक नहीं लग सकी मुंबई सेंट्रल ऑफिस में ई सर्विलांस अलार्म बजा तो इसकी सूचना वहां से रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एटीएम काटने में लगे अपराधी पुलिस की भनक पाकर फरार हो गये. वही अपराधी एटीएम का कैैश चेस्ट काटने में विफल रहे, जिससे इस एटीएम में रहे 10 लाख लूूटने से बच गए. इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी जीतू यादव ने बताया कि बीती रात को चोर करीब 3 घंटे तक इस एटीएम में घुसे रहे. एटीएम में 10 लाख रुपए थे, जो लुटने से बच गए हैं. बताया कि 1:20 बजे अपराधी इस एटीम का शटर का ताला काटकर अंदर घुसे थे. इसके बाद अंदर रहे एटीएम को काटने और तोड़ने का प्रयास किया. किंतु कैश चेस्ट काटने में विफल रहे. इस बीच मुंबई से फोन आने के बाद रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के आने की भनक पाकर अपराधी फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में या घटना कैद हुई है. वही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंक मैनेजर सविता कुमारी ने बताया कि बीती रात को एटीएम काटकर कैश की चोरी का प्रयास की घटना हुई है. एटीएम में 10 लाख रुपए थे, जो लूटने से बच गए हैं. इस मामले को लेकर रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.