लंबित वादों के त्वरित निष्पादन को लेकर डीएम ने की समीक्षा, स्पीडी एवं मजिस्ट्रियल वादों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश ll

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। स्पीडी ट्रायल एवं मजिस्ट्रीयल वादों के त्वरित निष्पादन आदि को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जहां लंबित वादों के त्वरित निष्पादन से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजक को निर्देश दिया कि न्यायालय में लंबित सभी स्पीडी ट्रायल एवं मजिस्ट्रीयल वादों की सूची अद्यतन स्थिति के साथ किन-किन स्तरों पर लंबित है, से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अपर लोक अभियोजकवार तैयार कर अगले मंगलवार तक निश्चित रुप से विधि शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डिहरी एवं विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोक अभियोजक एवं सभी अपर लोक अभियोजकों का एक वाट्सएप ग्रुप तैयार कर सभी संबंधित लोगों को जोड़ना सुनिश्चित करें। जिससे लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजकों एवं सभी अपर लोक अभियोजक उक्त वाट्सएप ग्रुप में अपने अधीनस्थ सभी मामलों से संबंधित प्रतिदिन के अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध करा सके। डीएम ने कहा कि लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक जितने भी स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामले हैं उनमें यदि सुनवाई के दौरान संबंधित कोर्ट खाली हो जाता है तो वाद के त्वरित निष्पादन के संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध कर दूसरे न्यायालय में स्थानान्तरित कराते हुए निष्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।