दनवार पंचायत के सोनीटोला में यात्री शेड का उदघाटन ll

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। काराकाट प्रखंड अंतर्गत दनवार पंचायत के सोनीटोला में सोमवार को यात्री शेड का बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , दनवार पंचायत मुखिया चिंता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ भैयाजी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। 15 वीं वित्त योजना से यात्री शेड का निर्माण किया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 3 लाख 98 हजार है। उद्घाटन के दौरान मुखिया चिंता देवी ने कहा कि दनवार पंचायत के ग्रामीणों की यात्री शेड की पुरानी मांग थी । सोनीटोला नासरीगंज बिहटा एसएच 18 पर स्थित है। लोगों को ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी । पंचायत से लेकर गांव के लोग जहां तहां खड़े रहते थे। जिससे हर मौसम में परेशानी होती थी । उनकी पुरानी मांगों को हमने पूरा किया । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि दनवार पंचायत मुखिया चिंता देवी ने लोगों की सेवा के लिए जो कार्य किया है उन्हें जनता की तरफ से मेरा धन्यवाद है । मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ भैया जी ने कहा कि दनवार पंचायत की जनता की सेवा के लिए मुखिया जी हर मांग पूरी करती आ रही है । पंचायत की अभी कई मांगे है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा । यात्री शेड के उदघाटन होने पर ग्रामीण में काफी हर्ष व्याप्त रहा । ग्रामीणों का कहना था कि यात्री शेड निर्माण के लिए पूर्व से मांग थी , जिसे वर्तमान मुखिया ने पूरा कर दिया । मौके पर पंचायत सचिव रंजन कुमार, पूर्व प्रमुख दिलीप राम, तुलसी यादव, बीडीसी अकबर हुसैन,राजेश राय, सतीश कुमार,सतेंद्र राम, अवधेश सिंह,श्याम बिहारी सिंह, डॉ विन्देश्वरी , कमलेश सिंह, राम लायक पासवान, निर्मल पासवान सहित पंचायत के जनता मौजूद थे ।

You may have missed