-हनुमान मंदिर में मंगलवारी संध्या आरती पूजन आरंभ
चंद्रमोहन चौधरी ।
नगर परिषद बिक्रमगंज नटवार रोड इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार से सप्ताहिक मंगलवारी संध्या आरती पूजन का आयोजन प्रारंभ किया गया। आयोजित संध्या आरती पूजन में कई स्थानीय महिला एवं पुरुष भक्तों ने भाग लिया। पुरोहित राजेश मिश्र द्वारा विधि विधान से आरती पूजन का काम शुरू कराया गया। आयोजित कार्यक्रम से मंदिर के पास पड़ोस में वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजक टीम में शामिल दिवाकर द्विवेदी, राजन शाह, मनी शाह, मुन्ना गुप्ता, रामअवतार चौधरी, सुदर्शन कुमार, शेखर कुमार, मुन्ना तिवारी, मुन्ना पांडे, सुजीत कुमार एवं नागेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को संध्या 6:30 बजे हनुमान मंदिर में आरती पूजन किया जाएगा। आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सनातनी परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि विगत कई महीनों से इस आयोजन के लिए स्थानीय भक्तगण प्रयासरत थे। उनका प्रयास सार्थक सिद्ध हुआ और सभी एकजुट होकर आरती पूजन के पक्ष में खड़े हुए। जिसके बाद मंगलवार से सप्ताहिक मंगलवारी संध्या आरती पूजन का आयोजन प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने बताया कि शहर के प्रत्येक मंदिरों में प्रातः एवं संध्या आरती पूजन का आयोजन होना चाहिए। जिससे सद्भाव के साथ लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति चेतना जागृत होती है। संघ परिवार इस कार्य के लिए प्रयासरत है। बताते चलें कि अभी तक डुमराव रोड स्थित काली मंदिर, सासाराम रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सासाराम रोड स्थित हनुमान मंदिर, अस्कामिनी मंदिर धारूपुर एवं धारूपुर स्थित कुटिया पर आरती पूजन किया जाता है। जिससे पड़ोस का वातावरण काफी सुखद एवं समृद्ध होता जा रहा है।