पॉक्सो एक्ट पुलिस पुलिस पदाधिकारियों को एवं हीतधारको को एक दिवसीय कार्यक्रम

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर— जिला के संवाद कक्ष, शिवहर में किशोर न्याय अधिनियम 2015 ( यथा संशोधित 2021 ) एवं पॉक्सो एक्ट पर पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य हितधारकों का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन श्री रामशंकर, जिला पदाधिकारी, शिवहर, श्री अतुल कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त, शिवहर, श्री कृष्णमोहन सिंह, अपर समाहर्ता, शिवहर, श्री शशि शंकर, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), शिवहर, श्री आफाक अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर एवं श्री अवधेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, शिवहर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिला पदाधिकारी, शिवहर द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों को प्रभावी बनाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण आवश्यक हैं। पुलिस पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण से जुड़े अन्य हितधारक इसे धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में श्री शाहिद जावेद एवं श्री सैफुर रहमान, कन्सलटेन्ट, यूनिसेफ ने रिसोर्स पर्सन के रूप में सभी थानाध्यक्षों, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुड़े अन्य हितधारकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 ( यथा संशोधित 2021 ) बिहार किशोर न्याय ( देख-रेख एवं संरक्षण) नियमावली) 2017 एवं पॉक्सो एक्ट के सभी महत्वपूर्ण धाराओं एवं नियमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन कुमार, सचिव, सवेरा स्वयंसेवी संगठन, शिवहर द्वारा किया गया। श्री विवेक कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, शिवहर द्वारा सभी हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, शिवहर, अध्यक्ष, सदस्यगण बाल कल्याण समिति, शिवहर सदस्य किशोर न्याय परिषद, शिवहर, जिला समन्वयक, प्रथम संस्था, समन्वयक, ग्राम विकास परिसद, शिवहर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, शिवहर तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, शिवहर के कर्मीगण आदि मौजूद रहें।