शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने के विरोध में जाप का एक दिवसीय धरना

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के डेहरी में बुधवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने, डेहरी के पाली ओवरब्रिज की मरम्मत कर जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने एवं रोहतास किला पर जाने के लिये रोपवे निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोरब नियाजी और विनोद सिंह यादव ने बिहार सरकार एवं बिहार के शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में जाप कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति के विरोध में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही डेहरी के पाली ओभरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के कारण परिचालन बंद होने एवं रोहतासगढ़ किले पर जाने के लिए बन रहे रोपवे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर आज महाधरना आयोजित की गई है। वही तोराब नियाजी ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है। जिस तरीके से शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के शिक्षकों एवं युवाओं के प्रति बेतुका बयान दिया है कि बिहार में विज्ञान और गणित विषय की जानकारी यहाँ के शिक्षकों और युवाओं को नहीं है। उनका यह बयान बिल्कुल ही निंदनीय है। शिक्षा मंत्री को ज्ञात होना चाहिए कि विश्व के महान गणितज्ञ आर्यभट्ट बिहार के ही धरती से जन्मे महापुरुष थे। जिन्होंने पूरी दुनिया को जीरो की जानकारी दी और भगवान बुद्ध ने बिहार से ही ज्ञान का संदेश दिया था। जिससे कि आज विज्ञान और गणित की जानकारी सभी लोग ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री के बयान ने पूरे बिहार को अपमानित किया गया है। जिससे बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जाप कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा।
वही जब तक बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को हटाया नहीं जाएगा तब तक जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के एक एक कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे।

You may have missed