गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह आयोजित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के संझौली प्रखंड स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गुरु वंदना एवं वैदिक रीति से हुई। जहां काराकाट लोकसभा के भाजपा संयोजक नवीन चंद्र शाह ने महर्षि वेदव्यास की जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत महाभारत की अनेक झलकियां प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 3000 वर्ष पूर्व में जन्मे महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित वेद आज भी हमारे जीवन की प्रेरणा स्त्रोत हैं। वहीं शिक्षक मदन मोहन वर्मा ने अध्यात्म और विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए भक्तों से अखंड ज्योति एवं युग निर्माण स्वाध्याय पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन एवं यज्ञीय कर्मकाण्ड का कार्य परिव्राजक राकेश शर्मा ने किया। इस दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए सभी ने खड़े होकर संकल्प लिया तथा इसके निमित्त देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे उद्घोष भी किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक आदित्य कुमार, पुष्पा पटेल, जयंती देवी, गीता कुमारी, गीतांजलि देवी, मीरा देवी, सोनम, सलोनी, शिवम, सुभद्रा, गंगा, सरस्वती, इंद्रदेव चौधरी, श्रीनिवास चौधरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

You may have missed