ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल स्कूल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस निट रिजल्ट का वेकटीनेशन का आयोजन किया गया
मनोज कुमार ।
गया शहर के बिहार तालाब स्थित गर्व रेजिडेंशियल होटल विशाल परिसर में ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल स्कूल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस निट रिजल्ट का वेकटीनेशन का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह गया के प्रसिद्ध डा0 रतन कुमार डा 0 अमिता सिन्हा डा0 कुंदन कुमार शामिल हुए मंच का संचालन स्वय ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद कर रहे थे । इसके अलावा अकादमी के डायरेक्टर इंजीनियर अनुराग राज इंजीनियर अर्पित राज बीपीएस के प्राचार्य धनंजय प्रसाद सिंह सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक गण शामिल हुए । ज्ञात हो कि इस बार जेई एडवांस निकाल चुके 33 छात्रों में 15 छात्रों ने सफलता हासिल एक बार फिर गया जिले में रिकॉर्ड बनाया है । छात्र चैतन्य कुमार ने एआईआर 0346 व ओबीसी फाइल 39 रैंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान रहे वही निट के 15 छात्रों में 3 छात्रों ने सफलता हासिल किया है मेदांत कश्यप ने 720 में 645 अंक प्राप्त कर संस्थान की टॉपर बना । सभी सफल छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि डा0 रतन कुमार, डा0 अमिता सिन्हा ,डा0 कुंदन कुमार व संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर ने फूलों का गुलदस्ता व मैडल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वही छात्रों को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी फैकेल्टी के शिक्षकों को भी फूलों का गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है । सफल छात्रों में चैतन्य कुमार, हिमांशु कुमार ,आदित्य कुमार ,सानिया प्रकाश, अनुराग किशोर ,राजू कुमार, रतनदीप प्रसाद ,कांची कुमारी, तन्मया किशोर ,सागर राज ,कशिश कुमारी, अंचल भारती ,पंकज कुमार, निशांत कुमार सफल रहे वहीं इस रिजल्ट में मेदान्त कश्यप ,सोनाली कुमारी, अकाश कुमार ने सफलता हासिल किया है ।