जिला पदाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय भूमि दाता को किया सम्मानित

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में जिले के बिशूनपुर किशूनदेव के केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में आज VMC का मीटिंग रखा गया था।जिसका मुख्य अतिथि शिवहर जिला पदाधिकारी रामाशंकर थे।वही उनके साथ उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा , अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद, प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण VMC मीटिंग में शामिल हुए।
मीटिंग के दौरान शिवहर जिलाधिकारी रामाशंकर के द्वारा केंद्रीय विद्यालय भूमि दाता महंत भोला चरणदास को सम्मानित करते हुए केंद्रीय विद्यालय शिवहर के लिए स्थाई हेतु 10 एकड़ जमीन दान देने को लेकर जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए उनकी प्रशंसा की है।
वही भूमि दाता महंत भोला दास ने बताया है कि पूर्व में केंद्रीय विद्यालय अंबा कला सरकारी विद्यालय में में संचालित किया जा रहा था।लेकिन केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के कहने पर महंत भोला दास ने 10 एकड़ जमीन सरकार को दान स्वरूप दिया और आज बिशनपुर किशुनदेव में केंद्रीय विद्यालय संचालित है।
वहीं केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी पप्राचार्य डॉ लीना कुमारी ने कहा जिले के शिक्षा का धड़कन केंद्रीय विद्यालय शिवहर बच्चे सभी परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाकर जिला के शिक्षा जगत में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं नाम रोशन किया है।