राहुल गांधी एवम् मल्लिका अर्जुन खड़गे का स्वागत करने हेतु कांग्रेसीयों का पटना जाना शुरू

मनोज कुमार ।
कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी जी एवम् अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी के कल पटना में आयोजित होने वाली विपक्षी एकता बैठक एवम् कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में अभिनंदन एवम् संबोधन कार्यक्रम में शामिल होने ,23 जून को सुबह 09 बजे पटना पहुंच रहे है।
पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया जिला से आज ही शाम से ट्रेन एवम् छोटी गाड़ियां से कांग्रेसी पटना जाना शुरू कर दिए है, जो रात्रि से लेकर 23 जून के सुबह 06 बजे तक जायेगे ताकि पटना हर हाल में सुबह 09 बजे तक सभी लोग पहुंच जाएं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की शाम 5: 30 बजे पटना के लिए दर्जनों छोटी गाड़ियां से गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व पार्षद शशि किशोर शिशु, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार सिन्हा, मो शमीम, मो मुजम्मिल, डा शब्बीर आलम, कमलेश चंद्रवंशी, केदार प्रसाद, राजीव कुमार उर्फ लबी सिंह, मो शमीम, मुन्ना मांझी, ललन यादव, गौतम सिंह,, अनुज यादव, संजीत यादव, अरविंद यादव, बैशाखी मांझी, नृप रंजन दांगी, आदि गया शहर के गया पटना रोड स्थित रामशिला पेट्रोल पंप के पास पार्टी झंडा के साथ नारेबाजी करने के बाद रवाना हुआ ।
गया जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, तथा इंटक के उपाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शाम 3:00 बजे वाली गया पटना मेमू ट्रेन से सोमनाथ पासवान, बुद्धू राम, शैलेंद्र मिश्रा, उमेश पंडित, जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम, संजू चौधरी, नम्रता देवी, सुधा कुमारी, सोनी कुमारी, सहित सैकड़ों लोग पटना के लिए रवाना हुए।
प्रो मिठू ने कहा की राहुल गांधी के पाटलिपुत्र की धरती पर भव्य स्वागत करने हेतु संपूर्ण बिहार के कांग्रेस जन आतुर है, रहा आज शाम से कल सुबह तक संपूर्ण पटना के चप्पा, चप्पा में कांग्रेस जन पहुंच जायेंगे।
23 जून के विपक्षी पार्टियों की एकता बैठक एवम् सदाकत आश्रम का अभिनंदन समारोह सह संबोधन कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन का शंखनाद होगा, जो संपूर्ण देश में विपक्षी एकता को नई ऊर्जा देगी।