व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन अपार एवं जिला सत्र न्यायाधीश ने कराया योग

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। व्यवहार न्यायालय परिसर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की शुरुआत शेरघाटी आप पर एवं जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया मालूम हो कि या कार्यक्रम पूरे देश भर में पूरे जोश खरोश के साथ मनाया जाता है।
जिससे योग करें और निरोग रहे का यह नारा भी दिया गया है जानकारी देते हुए अपार एवं जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है।
इसलिये सभी लोगों को योग को जीवन मे अंगीकार करने की आवश्यकता है।
वहीं शहर के अमरदीप पुस्तकालय में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाएं पुरुष नौजवान आदि भाग लिया उक्त दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
वहीं शेरघाटी शहर के गुरुकुल विद्यालय में भी योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के निदेशक जितेंद्र सिंह समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल रहे।
अकौना स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के अलावे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं समेत कई लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया और योग को अपनाया।
शहर के जेपी मेमोरियल योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल होकर कार्यक्रम में भाग लिया।
ऐसे ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के अलग-अलग इलाके में योग को अपनाकर निरोग बनने का प्रयास किया है।
वही शेरघाटी जेल परिसर में जेल सुपरिटेंडेंट आशीष कुमार रंजन के नेतृत्व में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में जेल में बंद कैदी एवम पुलिसकर्मी व पदाधिकारी भी शामिल हुए।

You may have missed