मंडल कारा शिवहर के कैदियों ने किया योग का अभ्यास

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल कारा शिवहर में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन, विहंगम योग संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन, पश्चिम विहार नई दिल्ली के द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बंदिओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग जीवन जीने की कला है एवं यह प्राचीन भारतीय परंपरा एवं स्वस्थ जीवन शैली का अंग है।
आईएनओ के राज्य सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष डॉ ध्रुव नारायण सिंह, योग प्रशिक्षक के द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैदियों एवं कारा कर्मियों को योग के विभिन्न आसनों के लाभ एवं उनके करने के तरीके के विषय में बताया। आगे उन्होंने बताया कि योग को जीवन में अपनाने से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक जीवन जीने की कला उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर विहंगम योग संस्थान शिवहर के संयोजक शैलेश नंदन सिंह, सचिव विनोद कुमार, योग शिक्षक राजकुमार गुप्ता एवम अंकित कुमार सिंह ने अपना योगदान दिया। उन्होंने विभिन्न आसनों को अभ्यास में लाने का उपाय बताया एवं उनके स्वास्थ्य लाभ से बंदियों को अवगत कराया।
योग शिविर में आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार को महर्षि सदाफलदेव जी महाराज रचित स्वर्वेद (भाष्य सहित) एवं विहंगम योग संदेश पत्रिका भेंट की।
योग शिविर में करीब 300 बंदियों एवं कारा कर्मियों ने भाग लिया एवं योग अभ्यास से लाभांवित हुए। कार्यक्रम का समापन सहायक अधीक्षक भूषण कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मौके पर कारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर गुप्ता, कक्षपाल ब्रजेश पंडित, दिनेश कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

You may have missed