आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने गई टीम पर हमला, जेसीबी क्षतिग्रस्त,आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

दिवाकर तिवारी ।

जवाबी कार्रवाई में 3 महिला एवं दो पुरुष गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

रोहतास। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में आहर पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस घटना में जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गया है और चौकीदार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 3 महिला एवं दो पुरुष सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। घटना के संबंध में सीईओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि लक्ष्मणपुर स्थित आहर को भर कर पक्का मकान सहित विभिन्न स्वरूप से स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके विरोध में गांव के ही राजू सिंह ने उच्च न्यायालय पटना में अवमानना वाद (एम जे सी) दायर किया है। इसी आलोक में हाई कोर्ट द्वारा आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया गया है। अतिक्रमणकारियों के लिस्ट में 69 लोगों का नाम अंकित है। जिन्होंने पक्का मकान सहित विभिन्न स्वरूप में आहार के जमीन को अतिक्रमण किया है। उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हमला कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल एवं एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि इस कार्रवाई में अब तक 12 पक्का मकान ध्वस्त किया जा चुका है।

You may have missed