अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरपीएफ ने लगाया योग शिविर
दिवाकर तिवारी ।
करें योग रहें निरोग
रोहतास। विश्व योग दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल सासाराम कैंपस में बुधवार को आरपीएफ सुरक्षाकर्मी व उपस्थित यात्रीगणों को योग प्रशिक्षक आरक्षी अवि कुमार ने योगासान, प्रणायाम आदि कराया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक व आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने योग के बारे में विस्तार से बताते हुए जीवन मे इसके लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्तता भरी दिनचर्या में स्वस्थ्य रहने के लिए अपने जीवन मे योग को आत्मसात किया जा सकता है। आज जरूरत है हमें स्वयं योग अपनाने की व अन्य को इसे करने के लिए प्रेरित करने की। इस वर्तमान परिवेश में योग के जरिये कई असाध्य रोगों का इलाज भी साध्य हो रहा है। इसी कारण पूरा विश्व योग के शरण मे आ रहा है। इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक ने सभी उपस्थित बल सदस्य व यात्रीगण को नियमित रूप से योग को अपने दैनिक दिनचर्या में आत्मसात करने की शपथ भी दिलाई तथा सभी लोगों को नीबू, चीनी एवं नमक का शर्बत लू से बचाव हेतु पिलाया गया।